कानपुर
तेज रफ्तार का कहर जारी।
नौबस्ता डायवर्जन एलिवेटेड पर ट्रक व कार में हुई जोरदार भिड़ंत।
ट्रक की टक्कर से कार घूमकर एलिवेटेड में डिवाइडर से लड़ी।
कार चालक के मुताबिक कार शोरूम में जा रहा था सर्विसिंग पर।
सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया जाम।
यातायात पुलिस क्रेन की मदद से कार और ट्रक को सड़क किनारे कराते हुए यातायात सुचारू करने में जुटी।
नौबस्ता डायवर्जन का है पूरा मामला।