किडनी की परेशानी को न करें नजरअंदाज जान का हो सकता है खतरा

 

मरीज की सुरक्षा की मानते है सफलता का मंत्र

मरियमपुर चौराहे पर जल्द ही होगा क्लीनिक का शुभारंभ

पारस हेल्थ केयर में वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में है तैनात

 

कानपुर। पारस हेल्थ केयर के वरिष्ठ चिकित्सक और किडनी रोग विशेषज्ञ एमएस, एमसीएच डा सत्यम श्रीवास्तव ने एक विशेष वार्ता के दौरान बताया कि आज कल की भगदौड़ से भरी जिंदगी में अपने शरीर को स्वस्थ रखना बहुत ही आवश्यक है। डा सत्यम ने बताया दूषित खान पान के कारण किडनी संबंधित रोग मरीजों में अधिक संख्या में देखने को मिल रहे है। जिनमें किडनी की पथरी, प्रोस्टेट, कैंसर जैसी बिमारियों मरीज की अनदेखी के कारण बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया बार-बार पेशाब आना या रूक रूक कर पेशाब आने की अगर समस्या है तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क कर इसका इलाज कराये। डा सत्यम ने बताया कि किडनी की पथरी को आपरेशन के माध्यम से निकाला जा सकता है। डा सत्यम ने कहा कि अगर इन रोग से संबधित कोई मरीज मेरे पास आता है ती पहली प्रथमिकता पैसा नही उसका उचित इलाज करना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो मरीजों की सुविधा के लिये मरियमपुर चौराहे पर अपने क्लीनिक का शुभारंभ करने जा रहे है। क्लीनिक का मुख्य उद्देश होगा कम से कम लागत में मरीजों का अच्छे से अच्छा ईलाज मिल सके। डा सत्यम ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीज चाहे किस हाल में भी उनके पास आये उसका मरीज को उचित चिकित्सा प्रदान कर राहत दिलाना है। उन्होंने बताया कि अब इलाज के लिये विदेश या अन्य कही जाने की आवश्यक्ता नही सभी तरह के रचित उपचार यही पर व्यवस्थित किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *