भगवान कृष्ण के पूर्वज राजा ययाति के किले पर हो रहे अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
कानपुर, सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीकृष्ण के पूर्वज राजा ययाति के ऐतिहासिक किले पर हो रहे अतिक्रमण और पुरातत्व विभाग की लापरवाही को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी,महामंत्री प्रेम दीक्षित “गोपाल”, और प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह से भेंट की। उन्होंने मंत्री जी को किले की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से अवगत कराया और इसके संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।सम्मान और स्मृति चिन्ह भेंट समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।मंत्री का आश्वासन मंत्री ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा:“ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। इस संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति को निर्देशित किया गया है कि पुरातत्व विभाग के अधीन संरक्षित स्थान का प्रभावी संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।