आज प्रथम दिवस 27 दिसम्बर को श्याम निशान धज यात्रा अपराहन 2 बजे निकाली गयी। सर्वप्रथम संस्था का बैनर श्री गणेश जी का रथ, विशेष आकर्षण पी. एस. एम. बैण्ड, मुम्बई के सोलह कलाकार पूरे निशान यात्रा में ढोल की थाप बजाते हुए कानपुर नगर में प्रथम बार चल रहे थे तत्पश्चात् 351 भक्त निशान धज ले कर चल रहे थे। भजन मण्डली के कुमार श्रवण व भजन गायिका महिमा पाण्डेय द्वारा बाबा के भजन “लेके हाथों में निशान दिवाने चले श्याम जी के द्वार…”. “निशान लेके चले मेरे बाबा श्याम का….. नीरज द्वारा” लेहराते देखे हमने श्याम निशान हज़ारो…”, “श्याम बाबा के दर जाउंगा, बुलावा आया खाटू श्याम से…. यात्रा में फूलों से सजे रथ ने श्री बिहारी जी व श्याम बाबा को बिराजमान कराकर आरती करके निशान यात्रा का शुभारम्भ हुआ।निशान यात्रा राजस्थान भवन कराची खाना से बिरहाना रोड नया गंज चौराहा जनरल गंज बजाजा लाठी मोहाल तिराहा सिरकी मोहाल सालासर बालाजी मन्दिर कमला टावर नील वाली गली होते हुये श्री श्याम मन्दिर फीलखाना में श्याम बाबा को निशान अर्पण कर यात्रा का पूर्ण विश्राम हुआ। विश्राम में प्रसाद का वितरण भी किया गया। जगह- जगह बाबा की आरती कर पुश्व वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया।

 

यात्रा को मुख्य रूप से राम जी गुप्ता, नीरज ओमर, प्रवीण राठी, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विजय ओमर, यश ओमर, विकास दूबे, प्रदीप सिंह, अंकित महेश्वरी, अभिषेक राठौर, सनी कपूर, रूपाली महेश्वरी, दीपिका सिंह, तानिया ओमर, अंजली ओमर, सहित सैकड़ों श्याम भक्त यात्रा में चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *