*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व कार्यक्रम का शुभारंभ*

कानपुर 26 दिसंबर

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को देशभर के 240 नगरों में स्वामित्व कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन दोपहर 12:00 बजे होगा।

 

इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी का बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिले प्रशासन के साथ को-ऑर्डिनेट करके विशेष सक्रिय भूमिका निभाएगा। क्षेत्र के 13 प्रशासकीय जिलों की 29 तहसीलों में स्वामित्व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

 

ग्रामीण संपत्तियों का डिजिटल सशक्तिकरण

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी *अनूप अवस्थी* ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को उनके घर की डिजिटल स्वामित्व दस्तावेज़ प्रदान किए जाएंगे, जिसे “घरौनी” कहा जाएगा। जिस प्रकार खतौनी ग्रामीण कृषि भूमि के लिए होती है, उसी प्रकार यह “घरौनी” ग्रामीण निवासियों के घर के स्वामित्व की पहचान बनेगी।

 

*कार्यक्रम का समन्वय और क्रियान्वयन*

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मंत्री श्री *पवन प्रताप सिंह* इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी 14 प्रशासनिक जिलों की तहसीलों में समन्वय का कार्य करेंगे। वहीं कानपुर उत्तर जिले में जिला उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला कानपुर दक्षिण जिले में जिला महामंत्री सुनील नारंग एवं ग्रामीण जिले में जिला उपाध्यक्ष बबलू पासवान प्रशासन से कोऑर्डिनेट करेंगे ।

 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों का रिकॉर्ड तैयार करना, नागरिकों को उनके स्वामित्व अधिकारों को सुनिश्चित करना और उन्हें सशक्त बनाना है। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में एक नई क्रांति लाएगा, बल्कि उनकी संपत्तियों को कानूनी अधिकार भी प्रदान करेगा।

 

यह आयोजन देश में ग्रामीण क्षेत्रों के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर जिले की सदर तहसील का कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई सभागार कानपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर नगर से सांसद रमेश अवस्थी भाग लेंगे तथा जिलों की अन्य तहसीलों में भी जनप्रतिनिधि गण अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *