सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज (लाल स्कूल) के आधुनिकीकरण कार्यों का उदघाटन

 

 

 

कानपुर, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विधायक निधि से कराये जा रहे सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज (लाल स्कूल) के आधुनिकीकरण कार्यों का उदघाटन कारगिल में शहीद मेजर सलमान खान जी के भाई कामरान खान जी से कराया गया। स्कूलों के आधुनिकीकरण के प्रयास में पहला स्कूल सरकारी कम्पोजिट विधालय दालमंडी है एवं यह द्वितीय स्कूल सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेकनगंज* है जिसमें बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा का माहौल जिसमें तकनीकी बोर्ड,उच्च क्वालिटी के फर्नीचर,फाल्ससीलिंग छत, रंग-रोगन,चित्र, पंखे प्राईवेट स्कूलों से भी अच्छी कक्षाएं उपलब्ध कराई गई।इसी के शिक्षा,स्वास्थ्य, बारात शालाएं, खेल के क्रम में अन्य योजनाएं जल्द आपके बीच में होगीं।पार्षद- मो. सारिया,मो.अली, सुशील तिवारी,रजत बाजपेई,फैजान रहमान,प्रधानाचार्य- शगुफ्ता प्रवीन अध्यापक- सीमा, शबाना, वारिस, परवेज वरिष्ठ- हरीओम पांडे, विनय मिश्रा, कुतुबुद्दीन मंसूरी, पप्पन शर्मा, अबरार, रविशंकर मिश्रा, यूनूस बदरे, मोईन खान, तकमील हसन, जावेद हसन, सैय्यद आरिफ, शहजादे, कन्हैया अच्छू, बाबी एहसास, शारिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *