कानपुर नगर

 

मकान के कब्जे को लेकर हरवंश मोहाल थानाक्षेत्र में चले ईंट पत्थर, मोहल्ले के दबंगों ने महिलाओं से करी छेड़खानी व मारपीट, जानलेवा हमले में दो महिला हुई घायल

 

कानपुर के हरवंश मोहाल थानाक्षेत्र निवासी शिवानी कोरी

ने मोहल्ले में रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के महेश रस्तोगी, राजकुमार व मिन्टू पर उनके मकान पर कब्जा करने की नियत से उनके साथ मारपीट व जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है । आज अपने साथ हुई मारपीट की दुहाई देते हुए शिवानी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच कर कानपुर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है।शिवानी ने बताया कि उनके मकान पर उनके घर के सामने ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग कब्जा करना चाहते है और अक्सर उनके परिवार को जाती सूचक गलियां देते हुए वहां से भाग जाने को कहते है । विगत रविवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया जिसका विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुस कर उनके साथ साथ घर में उपस्थित सभी महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़खानी करी, इस मारपीट में वह और उनकी भाभी घायल हो गई है । दबंग रितिक रस्तोगी, अर्जुन, ज्योति रस्तोगी, किरन रस्तोगी, व राधा ने उनके घर पर ईंट पत्थर से पथराव भी किया । घर के अंदर घुस कर घर का सारा समान भी तोड़ डाला है ।

पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह डायल 112 पर कॉल किया तो करीब 1:30 घंटे के बाद पुलिस घटना स्थल पर आयी तो यह सभी लोग वहां से भाग गये तब किसी तरह प्रार्थिनी व उसके पारिवारिकजनों अपनी जान बच पाई। इस पूरी घटना का उनके पास वीडियो रिकार्डिग उपलब्ध है।

पुलिस थाना हरवंश मोहाल की निष्क्रियता के चलते उनका पूरा परिवार दहशत में है, सभी दबंग अभी भी प्रार्थिनी के पारिवार को जान से मारने की नियत से ढूंढ रहे है तथा उक्त लोगो के डर से प्रार्थिनी व उसके परिजन अपने घर नहीं जा पा रहे है ।

घटना की सूचना देने के बाद भी थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिसके चलते आज वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची और अपने लिए न्याय की मांग करी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *