कानपुर
क्रिसमस पर मेट्रो राइड करने सैंटा की ड्रेस में आए स्कूली बच्चे
कानपुर मेट्रो ने आज से सैंटा और नए साल के स्वागत के लिए आयोजनों की श्रृंखला का आरंभ कर दिया है। आज लिटिल एंजेल स्कूल, तिलक नगर से सैंटा की वेशभूषा में आए नन्हे बच्चों ने मेट्रो राइड का आनंद लिया। क्रिसमस के अवसर को खास बनाने और बच्चों संग खुशियां बांटने के लिए सैंटा क्लॉज भी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। सैंटा इस दौरान अपनी पारंपरिक पोशाक में बच्चों को टॉफियां बांटेंगे। मेट्रो द्वारा नए साल के अवसर पर आने वाले दिनों में बैंड परफॉर्मेंस, रंगोली, काव्य पाठ आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।क्रिसमस में सैंटा के स्वागत के लिए जहां सभी तैयारियों में व्यस्त हैं वहां कानपुर मेट्रो भी किसी से कम नहीं है। सैंटा के आगमन के दस्तक के साथ ही आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।तिलक नगर स्थित लिटिल एंजेल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे सैंटा की पोशाक में मोतीझील स्टेशन पहुंचे। इस दौरान मेट्रो अधिकारियों ने बच्चों को कानपुर मेट्रो की सुविधाओं, विशेषताओं, कार्यप्रणालियों और नियमों से अवगत कराया। बच्चे मेट्रो से यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित थे। उन्होंने मेट्रो की खिड़की से शहर की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाया।