सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होनहारों ने प्रतिभा से मन मोहा
कानपुर दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को आक्सफोर्ड मॉडल सी० से० स्कुल श्याम नगर के परिसर में 33 वाँ वार्षिकोत्सव अविरल 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि सौम्या पाण्डेय, एडिशनल लेबर कमिश्नर, कानपुर तथा रमेश अवस्थी, सांसद लोक सभा, कानपुर के द्वारा दीप प्रज्जवजित कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ एक स्वागत गीत से हुआ। इसी क्रम में नन्हे मुन्हे छात्रो ने गणेश वन्दना की प्रस्तुति की। इसके अलावा नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।वार्षिकोत्सव से बच्चों की कला सामने आती हैः सौम्या पाण्डेय स्वंय को स्वस्थ और फिट रहने का महत्व बताते हुये छात्रों ने योगा के माध्यम से अमूल्य संदेश दिया। स्कूल के 33वें वार्षिकोत्सव “अविरल 2024” का मूलविषय इतिहास था । इस विषय को ध्यान रखते हुये अनेक कार्यक्रम जैसे “इतिहास का आइना” जो वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पर आधरित था जिसे कक्षा 7 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। महान योद्वा महाराणा प्रताप पर आधारित कार्यक्रम ने तो सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम कक्षा 11 के अर्पित, अक्षय, चिराग व आशुतोष द्वारा प्रस्तुत किया गया। वीर तानाजी पर आधारित कार्यक्रम कक्षा 6 के छात्रों सोना सिंह, वैशनवी, अक्षतनाथ, जोएबा ने प्रस्तुत किया।इस वार्षिकोत्सव में नृत्य के माध्यम से देश प्रेम की भावना को प्रस्तुत करते हुये अनेक नृत्य प्रस्तुत किये गये जिसमे कक्षा 3 के वैष्नवी, यश, उन्नति, दिनचम्बों हैनिंग द्वारा किसानो तथा सैनिको को श्रद्वान्जली दी, पुराने गीतों पर आधारित नृत्य ने सभी को अपने पुराने खेलों की याद दिलाई। कक्षा 4, 6 व 7 के छात्रों आध्याश्री, आयूष, अक्षतराज, संचित सैनी ने महाभारत कथा की अलौकिक झाँकी प्रस्तुत की।स्वर्गीय रतन टाटा पर आधारित लघु नाट्य ने रतन टाटा की उपलब्धियों का अवलोकन कराया।कथक तथा गिरीनन्दनी नृत्यों को भी प्रस्तुत किया गया।मेघावी छात्रों को वन्दना पाठक (चेयरमैन ग्रीन पार्क) ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथी सौम्या पाण्डेय एडिशनल लेबर कमिश्नर कानपुर ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य को बनाने के सुझाव दिये।