पूर्व पार्षद फोरम ने बढ़े गृह कर एवं नामांतरण शुल्क पर दिया अनुरोध पत्र

 

पूर्व पार्षद फोरम के संयोजक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की कानपुर पूर्व पार्षद फोरम के एक दर्जन से अधिक पूर्व पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर मेजर सलमान द्वारा पर एकत्र होकर नगर निगम सदन को जाने वाले पार्षदों को रोक रोक कर बड़े हुए ग्रहकर एवं असंवैधानिक नामांतरण शुल्क के संबंध में नगर निगम सदन में चर्चा के लिए पत्र सौंपा तथा उनसे कहा कि शहर की जनता का उत्पीड़न ना होने दें। इसी शहर की जनता ने आपको मत देकर नगर निगम में पार्षद चुनकर भेजा है।

पूर्व पार्षद फोरम के पार्षदों ने कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती नसीम सोलंकी जी को भी शहर की जनता के उत्पीड़न के संबंध में मांग पत्र सौंपा तथा आग्रह किया कि आप स्वयं एवं अपने दल के पार्षदों से कानपुर नगर निगम सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने की मांग करें।

संयोजक मदन लाल भाटिया ने बताया कि आज नगर निगम मुख्यालय में पहुंचने वाले पूर्व पार्षद श्री ललित मोहन श्रीवास्तव ,श्रीमती जानकी वर्मा, श्री अफजाल अहमद ,श्री संजीव मिश्रा ,श्री समी इकबाल श्री बाबूराम सोनकर ,श्री अमीन बाबा ,डॉ मकसूद अख्तर , श्री प्रताप कुमार, दीपक त्रिवेदी, श्री श्याम कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *