कानपुर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के विरोध में आज एआइएमआइएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि केंद्रीय मंत्री अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा दें और जनता से माफी मांगे ए आई एम आई एम की जिला अध्यक्ष सायना परवीन नियाजी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा जो बयान दिया गया है वह असंवैधानिक है इतने बड़े पद पर बैठकर अगर इस तरह से बयान बाजी कोई करता है तो उसकी मानसिकता का पता चल जाता है केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहब को पेश किया है वह किसी भी तरीके से उचित नहीं है जिला अध्यक्ष ने अपने दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि केंद्रीय गृहमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और आम जनता से माफी मांगे नहीं तो पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।