कानपुर
साढ़ थाना के कस्बा क्षेत्र में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया,जब संदिग्ध परिस्थितियों में कस्बा स्थित कास्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई।आग की लपटों को देख देर रात चौकीदार ने इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों व दुकान मालिक को दी।वही कड़ी मशक्कत के दौरान स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो चुका था।वही दुकान मालिक ने दुकान में आग लगाने की आशंका व्यक्त की है।वही मामले की जानकारी होने के दौरान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि हसीना साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा गंभीरपुर गांव की रहने वाली है,जिनकी कास्मेटिक की दुकान कस्बा क्षेत्र में है।बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई।वही देर रात में जब चौकीदार ने दुकान से निकल रही आग की लपटों को देखा,तो इस घटना की सूचना स्थानीय लोगो को दी।जहां स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के दौरान आग की लपटों पर काबू पाया,लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग पांच लाख तक का माल जलकर राख हो गया।पीड़ित ने दुकान का शटर उठाकर आग लगाने की आशंका व्यक्त की है।वही पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।