जवाहर नगर में ‘वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कानपुर 22 दिसंबर। उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में ‘वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे देश की माटी की यह विशेषता है कि जब भी इस राष्ट्रभू को बलिदान की आवश्यकता हुई है तब-तब ऐसे वीर सपूतों को जन्म देती रही है। इन बलिदानी वीरों ने धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने में तनिक भी देर नहीं लगाई। बाद में, नवाबों ने साहिबजादों से इस्लाम अपनाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया और सिख धर्म के प्रति अपने प्रेम की पुष्टि की। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी देवी का बलिदान प्रत्येक व्यक्ति को धर्म एवं देश की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। वर्तमान में देश में इस प्रकार की विषम स्थितियों पुनः उत्पन्न हो रही हैं। कार्यक्रम का उद्बोधन एवं भूमिका डॉ० मनप्रीत सिंह भट्टी ने रखी। अवध बिहारी मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर प्रमुख रूप से सिख वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी चरनजीत सिंह ‘नामी, हरमिन्दर सिंह ‘रिम्पी बिन्द्रा, गगन सोनी, कैप्टन भाटिया, सन्दीप छाबड़ा, महेश सोनी, हरविन्दर गाँधी, बाबा वीर, बब्बू वीर, हरमिन्दर सिंह पूनी, रवीन्द्र सिंह सोमी, गगनदीप सिंह, आर. के. सिंह, भूपति तिवारी, डॉ ममता तिवारी एवं कानपुर नगर की प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुख व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।