कानपुर
महापौर ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार शाम परमट और सरसैया घाट स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान महापौर ने रैन बसेरों में रजाई एवं गद्दे की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति एवं पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरे के बाहर एक सूचना बोर्ड लगाया जाय जिसमें यह जानकारी दी जाए कि रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं।महापौर ने दोनों रैन बसेरों के विजिटर बुक को भी देखा और वहां पर रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।महापौर ने बताया कि शहर में बढ़ रही ठंड को देखते हुए उन्होंने औचक निरीक्षण किया है।महापौर ने इस दौरान अपील कि है कि कोई भी निराश्रित सड़क पर ना सोए शहर में जगह-जगह नगर निगम की तरफ से रैन बसेरे निशुल्क उपलब्ध हैं.