आज 22 दिसंबर
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न मंडलों में निकाली जा रही प्रभात फेरी के अंतर्गत आज लाजपत नगर मंडल की यात्रा मंडल अध्यक्ष वास्ते त्रिपाठी के नेतृत्व में काली मठिया शास्त्री नगर से पांडु नगर गुरुद्वारे तक निकाली गई।यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे। पांडु नगर गुरुद्वारे के बाहर यात्रा समाप्त हुई वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि इन वीर बालकों के साहस,वीरता,बलिदान की पराकाष्ठा की इतिहास में इनका नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूनम कपूर,आनन्द मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,राघवेंद्र मिश्रा रंजीता पाठक, अक्षय द्विवेदी,यश जायसवाल अजय राय, अजय चौरसिया, रविंदर भदौरिया, अविनाश मिश्रा अरुण दुबे, प्रदीप भाटिया आदि लोग उपस्थित थे