*गुमटी गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान*

 

कानपुर में गुमटी गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी।

 

अखिलेश यादव पर हमला

डिप्टी सीएम मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान पर अखिलेश यादव का समर्थन करना दिखाता है कि अब विपक्षी दल के लोग भी संघ की विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यदि उन्हें संघ के बयान इतने अच्छे लगने लगे हैं, तो बेहतर होगा कि वे संघ की शाखा ज्वाइन कर लें।”

 

*संसद सत्र और राहुल गांधी पर टिप्पणी*

केशव मौर्य ने संसद के हाल ही में संपन्न हुए सत्र पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “संसद का सत्र पूरा हो चुका है, लेकिन विपक्ष ने संसद चलने नहीं दी। ऐसे लोग जो संसद को बाधित करते हैं, उन्हें आने वाले चुनावों में जनता सबक सिखाएगी और वे संसद तक नहीं पहुंच पाएंगे।”

 

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी विरासत के कारण सांसद बने हैं। विरासत की राजनीति करने वाले लोग लोकतंत्र और संसद की अहमियत नहीं समझते हैं।”

डिप्टी सीएम मौर्य ने आगामी लोकसभा चुनावों पर बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने दावा किया कि जनता का समर्थन बीजेपी के साथ है और पार्टी को एक बार फिर ऐतिहासिक जीत मिलेगी।

केशव प्रसाद ने गुमटी गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद कहा कि वे धार्मिक स्थलों पर जाना एक निजी विश्वास मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे जनता के विश्वास को बनाए रखें और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करें।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए बीजेपी की चुनावी तैयारियों और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उनके बयान से साफ है कि आने वाले चुनावों में बीजेपी का फोकस विपक्ष की नीतियों पर सवाल उठाने और अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखने पर रहेगा।

गुमटी गुरुद्वारा में …हरजीत सिंह कालरा, अमरजीत सिंह पम्मी,आत्मजीत सिंह, नीतू सिंह,लवी गांधी,महेश सोनी,गगन सोनी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *