कानपुर 22 दिसंबर
*वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन: उप मुख्यमंत्री ने सिख गुरुओं के बलिदान को बताया प्रेरणास्रोत*
भाजपा कानपुर उत्तर जिले में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन, जवाहर नगर में संयुक्त रूप से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री *केशव प्रसाद मौर्य* ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उप मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के सुपुत्र बाबा जोरावर सिंह जी (7 वर्ष) और बाबा फतेह सिंह जी (9 वर्ष) ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए मुगलों के सामने झुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस्लाम कबूलने से मना कर दिया और अपने धर्म के प्रति अडिग रहते हुए वीरगति को प्राप्त किया। इन दोनों बाल वीरों को जीवित दीवार में चुनवा दिया गया, लेकिन उनके अदम्य साहस और बलिदान ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।
उन्होने कहा कि वीर बाल दिवस का महत्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस से कम नहीं है। यह बलिदान हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सही इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल कर देश के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। यह सरकार सिख इतिहास के सही तथ्यों को सामने लाने का प्रयास कर रही है।
*पुलिस लाइन हेलीपैड पर उप मुख्यमंत्री का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत*
11.40 पर कानपुर हेलीपैड पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद रमेश अवस्थी जिला अध्यक्ष दीपू पांडे,नीलिमा कटियार सुरेंद्र मैथानी सुरेश अवस्थी अनूप अवस्थी आदि दर्जनों नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री केशव प्रसाद मौर्या का स्वागत किया ।
*संगोष्ठी का आयोजन और सहभागिता*
कार्यक्रम का आयोजन वीर बाल दिवस के जिला संयोजक प्रमोद त्रिपाठी और सह संयोजक अनुपम मिश्रा ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, मनप्रीत सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा आनंद मिश्रा अवध बिहारी मिश्रा, डॉ. दिवाकर मिश्रा प्रमोद विश्वकर्माऔर गगन सोनी आलोक पांडे विवेक शर्मा सरदार अमरजीत सिंह पम्मीसमेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने किया। सभी ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
वीर बाल दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी ने समाज में सिख गुरुओं और उनके बालकों के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।