*साहित्य साधकों का मंच सजा, हुआ सम्मान*

 

डॉ• बद्री नारायण तिवारी द्वारा स्थापित साहित्यिक संस्था ‘मानस संगम’ का 56वाँ वार्षिक समारोह हुआ, जिसमें 13 देशों के हिंदी सेवी व साहित्य प्रेमी नागरिकों की शिरकत की साथ ही साथ शहर का कद सामाजिक तौर पर ऊँचा करने वाले कानपुर की तमाम शख्शियतों का भी सम्मान हुआ|

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत भजनो से हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री गौतम चौधरी ने कहा कि राम राज्य शासन व्यवस्था का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हो सकता है, राम के नाम ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए तो वहीं न्यायमूर्ति श्री अवनीश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि राम राज्य में न्याय की भूमिका अलग महत्व था, भगवान के दरबार में न्याय में विलम्ब नहीं होता|

 

*ये अतिथियाँ हुईं सम्मानित*

 

इस वर्ष मानस संगम तुलसी सम्मान अयोध्या से कविवर रामायणधर दुवेदी जी को उनकी रचनाओं हेतु दिया गया तो वहीं मानस संगम विशिष्ट सम्मान पूर्व महामहीम श्री लाल जी टंडन के पुत्र श्री अमित टंडन जी को उनके द्वारा संचालित अन्नपूर्णा ट्रस्ट द्वारा की जा रही समाजसेवा के लिए दिया जा गया | मानस संगम कला सम्मान मर्चेंट चैंबर ऑफ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ• इंद्र मोहन रोहतगी जी को लोक कलाओं के संरक्षण हेतु दिया गया तो वहीं लोक संस्कृति की प्रख्यात लेखिका पद्मश्री डॉ• विद्या बिंदु सिंह को हिंदी और अवधि भाषण पर किए गए कार्य के लिए मानस संगम साहित्य सम्मान से नवाजा गया|

 

साहित्य सृजन हेतु श्रीमती लता कादंबरी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ• बी एन त्रिपाठी, गायन हेतु आयुष द्विवेदी तथा डॉ• आरती मोहन को पर्यावरण चिकित्सा आदि क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों हेतु कानपुर गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया|

 

हिंदी भाषा पर काम करने वाले विदेशी मेहमानों में उज़्बेकिस्तान, पोलैंड, इटली, श्रीलंका, इजिप्ट, नाइजीरिया, चीन, जापान, कजाकिस्तान, तुरकिमिस्तान, चाड आदि देशों से आए अतिथियों ने हिंदी भाषा व साहित्य एवं संवेदना के विषय में अपने विचार व्यक्त किए|

 

कार्यक्रम में ‘मानस संगम’ अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक पत्रिका 2024 का लोकार्पण हुआ तो वहीं कानपुर के काबिल कलाकारों में अन्नू अवस्थी व कपिल कनपुरिया ने श्रोताओं को मोहित किया|

 

पद्म विभूषण पंडित रामकिंकर जी उपाध्याय के प्रमुख शिष्य कार्यक्रम के अध्यक्ष पं उमाशंकर जी व्यास ने कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में पं बद्रीनारायण तिवारी जी के प्रताप को याद करते हुए कुछ संस्मरण व्यक्त किए|

 

वहीं संरक्षक के रूप में विधायक नीलिमा कटियार, मा• प्रकाश पाल (अध्यक्ष, कानपुर बुन्देलखंड क्षेत्र) के साथ ही सांसद रमेश अवस्थी मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *