*जिलाधिकारी अपडेट 22 दिसंबर, 2024 कानपुर नगर।*
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज जनपद में आयोजित हो रही सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया ।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के 58 परीक्षा केंद्रो में 58 स्टेटिक मजिस्ट्रेट (प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01), 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट(प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01), 58 सह केंद्र व्यवस्थापक (प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01), तथा 50 प्रतिशत वाह्यय अन्तरीक्षक सुरक्षा हेतु 1068 अन्तरीक्षकों की तैनाती की गई।
जिलाधिकारी द्वारा कैलाश नाथ बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन, डीएवी इण्टर कालेज सिविल लाइन, दयानन्द एंग्लो वैदिक कालेज सिविल लाइन एवं दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज सिविल लाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।