कानपुर
जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित “राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024” के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व परीक्षा केंन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। परीक्षा केन्द्र भ्रमण के दौरान द्वारा परीक्षा संचालन में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये तथा परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या अनुचित गतिविधियों को रोकने, परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी करने एवं परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।