कानपुर
कानपुर में पहली बार अब पूर्ण ऑटोमेटिक रोबोट से जीरो एरर घुटना प्रत्यारोपण
कानपुर में भी फुली ऑटोमेटिक रोबोट से जीरो एरर घुटना प्रत्यारोपण संभव है। काकादेव स्थित ग्लोबस हॉस्पिटल में रोबोटिक नी रिप्लेसमेन्ट यूनिट का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के श्रीगणेश पर ग्लोबस हॉस्पिटल के वरिष्ठ नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. आर. के. सिंह की सराहना की। इस पूर्णतः ऑटोमेटिक रोबोटिक सर्जरी को लाने का श्रेय ग्लोबस हॉस्पिटल कानपुर की चेयरपर्सन डॉ. मीनू सिंह को जाता है जिनके अथक प्रयास के कारण यह संभव हो सका, उन्होंने बताया कि मेडिकल एडवांसमेन्ट रिसर्च को देखते हुए रोबोटिक सर्जरी की जरूरत कानपुर वासियों के लिए अब किसी वरदान से कम नहीं। रोबोटिक नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरूआत इस उद्देश्य में सफ सफल है।
डॉ. आर. के. सिंह, वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ग्लोबस हॉस्पिटल, कानपुर ने एक जबरदस्त नया बदलाव किया है। उन्होंने जीरो एरर घुटना प्रत्यारोपण अब पूरी तरह से ऑटोमैटिक रोबोट द्वारा करना शुरू कर दिया है। अभी तक इसके लिए नैविगेशन निहित सेमी ऑटोमेटिक एआई मशीन प्रयोग में लायी जा रही थी। पूर्ण रूप से स्वचालित रोबोट द्वारा सर्जरी में 0.1 मिमी. तक की शुद्धता आती है और यह जीरो एरर घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी की “परिशुद्धता” को और सटीक बनाती है, जिससे सर्जरी के परिणाम अद्वितीय हैं और मरीजों के लिए फायदेमंद हो जाएंगे।