जिलाधिकारी अपडेट 21 दिसंबर 2024 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज जाजमऊ स्थित 20 एम0एल0डी0 सी0ई0टी0पी0जाजमऊ,सी0एस0पी0एस0(संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन),130,43 एम0एल0 डी,एस0टी0पी0, 36 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 (पुराना सी0ई0टी0पी0), इरीगेशन चैनल, एयरफोर्स ड्रेन एवं किशनपुर ड्रेन का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर नगर, सचिव, जटेटा उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए कि 20 एम0एल0डी0 सी0ई0टी0पी0 के इनलेट में स्थापित फ्लोमीटर में 14 एम0एल0डी0 अशोधित टैनरी उत्प्रवाह प्राप्त होता पाया गया। सी0ई0टी0पी0 के आउटलेट एवं एस0टी0पी0 से शोधित उत्प्रवाह के मिक्सिंग टैंक में मिश्रित उत्प्रवाह देखा गया। तदोपरान्त इरीगेशन चैनल का निरीक्षण किया गया। सिंचाई कार्य हेतु इरीगेशन चैनल में वहित बहिस्राव को शेखपुर, किशनपुर गॉव के आस-पास का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहित बहिस्राव का उपयोग सिंचाई हेतु प्रयोग किया जाता पाया गया।किशनपुर व मदारपुर मार्ग पर वार्ड नं0 12 के समीप टूटी हुई पुलिया की मरम्मत का कार्य यथाशीध्र पूर्ण किये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, आर0ई0एस0 को निर्देशित किया।संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन सी0एस0पी0एस में स्थापित 36 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 के पम्प हाउस में विद्युत फाल्ट को ठीक कराये जाने हेतु कार्यदायी विभाग गंगा प्रदूशण इकाई उ0प्र0 जल निगम नगरीय के अधिशाशी अभियन्ता को निर्देशित किया। 130, 43 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 हाउस कीपींग व्यवस्था एंव धुल युक्त आंतरिक सड़कों के सुधार हेतु किये जाने हेतु के0आर0एम0पी0एल0 को निर्देशित किया।संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन सी0एस0पी0एस0 के सम्बन्धित बाई-पास लाइन एवं एयरफोर्स नाला के निरीक्षण में अवगत कराया गया की संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन से किसी भी दशा में ओवरफ्लो उत्प्र्रवाह एयरफोर्स नाले व गंगा नदी में निस्तारित न हो।संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन (सी0एस0पी0एस0) के कॉमन हेडर लाइन में फाल्ट पाया गया, जिससे अनुपचारित सीवेज को अस्थाई व्यवस्था के तहत सी0एस0पी0एस0 के सम्प में कनेक्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *