कानपुर
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास जो कि कल्याणपुर में स्थित है, वहाँ रहने वाली एक छात्रा के द्वारा इस बात की शिकायत की गई है कि दो दिवस पूर्व रात्रि में वहाँ कार्यरत एक महिला के द्वारा उनके साथ उनके रूम में घुसकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत पर एसीपी कल्यानपुर द्वारा जांच की जा रही है। यहाँ छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं और कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों से भी पूछ्ताछ की जा रही है। प्रकरण में बाद जांच जो भी तथ्य सामने आएँगे उस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी।