पीड़ित की शिकायत पर दुकानदार ने कार्ड कैंसिल करने की दी धमकी
राशन दुकानदार की शिकायत डीएम व एसडीएम आपूर्ति से करने से नाराज दुकानदार रमेश वाजिदपुर सिद्धनाथ घाट स्थित ने पीड़ित को दुकान से भगा दिया और के वाई सी माल रोड स्थित आधार केंद्र से कराने की बात कह कर आग बबूला हो गया उसकी इस हरकत से पीड़ित महिला मायूस हो गई दुकानदार ने यह कहकर भगा दिया कि जाओ तुम्हारा राशन कार्ड अब कैंसिल कर देंगे जिससे शिकायत करनी हो कर देना उक्त दबंग दुकानदार की कईं शिकायतें होने के बाद भी कार्रवाई न होने पर वह ऐसे ही लोगों को परेशान कर कम राशन देने का आदी हो गया बता दे कि इससे पहले एक संस्था ने इसकी शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई उसके बाद से उसकी दबंगई बढ़ गई है अब वह लगातार उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करता है साथ ही दो-दो किलो राशन कम देता है कुछ कहने पर अभद्रता कर दुकान से भगा देता है ऐसी कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। उपभोक्ताओं ने दुकान पर हंगामा काटा था लेकिन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया इसके चलते उसकी मनमानी घटतौली कम राशन देने की दबंग आदत पड़ गई है उन अधिकारियों की अनदेखी के चलते वह लोगों को परेशान कर कम राशन लेने पर मजबूर करता रहा है।