कानपुर नगर
कानपुर के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की वार्डन ने छात्राओं के साथ की मारपीट, नशे की हालत में जातिसूचक गलियां देते हुए कैरियर खराब करने की धमकी दे डराया
कानपुर के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, इन्द्रा नगर कल्याणपुर, कानपुर की वार्डन किरन बाबा पर बालिका छात्रावास की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वह शराब के नशे में लड़कियों के साथ मारपीट और जातिसूचक गलियां देती है ।
आईआईटी पांडु नगर से पढ़ाई कर रही कन्नौज निवासी छात्रा ने आज अपनी साथी छात्राओं के साथ कानपुर कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए वार्डन के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग करी है ।
पीड़ित छात्र ने बताया कि राजकीय छात्रावास की कर्मचारी गुड़िया सिंह शराब पीकर नशे की हालत में उनके छात्रावास रूम नं0-16 में घुसकर बगैर किसी कारण बाल पकड़कर, लात-घूँसो, थप्पड़ों से बुरी तरह पिटाई करने, जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगी, पीड़िता ने यह भी बताया कि प्रार्थिनी के पुलिस में शिकायत करने की बात पर वार्डन ने छात्राओं का कैरियर बर्बाद करने व छात्रावास से निकाले जाने की धमकी भी दी गई । पीड़ित छात्रा ने अपनी साथी छात्राओं के साथ मिल कर पुलिस आयुक्त से मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने की मांग करी है ।