कानपुर नगर
राष्ट्रीय पासी समाज ने अमित शाह के इस्तीफे की करी मांग, महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय पासी समाज ने आज कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हो कर राष्ट्रपती महोदय से अमित शाह के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके इस्तीफे की मांग करी है ।
पासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय लाल पासी ने बताया
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में भारत रत्न संविधान निर्माता डाक्टर साहब पर जो असंसदीय टिप्पणी
की है उससे देश दुनिया के करोड़ों लोगो की आत्मा को आघात हुआ है इसकी हम सभी घोर निन्दा करते है बाबा साहब उनके सब के लिए भगवान हैं जिनको उनके द्वारा लिखे गये संविधान के सहारे स्वाभिमान से जीने का रास्ता मिला है । मानवता का अहसास कराने वाले स्वतन्त्रता व परतन्त्रता में फर्क बताने वाले महामानव को करोड़ों लोग उदृक भगवान मानते हैं और हम सभी उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। बाबा साहब पर असंसदीय टिप्पणी करने वाले गृहमंत्री अमित शाह को माफी मॉगनी होगी एवं प्रधानमंत्री से गृह मंत्री पद से अमित शाह से इस्तीफा लेने की मॉग की जाती है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय राज पासी, मण्डल प्रभारी जगदीश नारायण, जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र पासवान, जिला सचिव रंजन पासी, प्रभारी जागेश्वर कैथर, बंशीलाल सरोज, राम कुमार पासी,चन्द्रपाल पासी एडवोकेट प्रमोद वर्मा आदि उपस्थिति रहे।