कानपुर नगर
कानपुर के घनी मुस्लिम आबादी के बीच गुम हुए मंदिरों को खोलने की कवायद में महापौर उतरी मैदान में, नगर निगम के सर्वे में 120 से अधिक मंदिरों का अकड़ा आया सामने
संभल के बाद अब कानपुर में भी मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े या गुम हो चुके मंदिरों को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम के सर्वे के मुताबिक करीब 120 से ज्यादा मंदिर मुस्लिम क्षेत्रों में बरसों से गुमनामी में बंद पड़े हैं । शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने बेकनगंज पहुंचकर ऐसे मंदिरों का जायजा लिया।
इसी कड़ी में राधा-कृष्ण मंदिर को ताला तोड़ा गया । बेकनगंज क्षेत्र में सुनार वाली गली में एक दर्जन से अधिक मंदिर हैं। सभी के आस पासकब्जे हो गए हैं। मंदिर प्रांगण पर कब्जा कर आगे शटर लगा दिया गया जिसके चलते वह नजर में न आ सकें । महापौर ने शटर में लगा ताला तोड़ने का प्रयास भी किया। इसके बाद महापौर ने राधा-कृष्ण मंदिर के पास पहुंची। मंदिर में कोई कब्जा नहीं मिला। लेकिन मंदिर पूरी तरह से जीर्ण-क्षीर्ण हो चुका था।
महापौर ने एलान किया कि सभी मंदिरों को खुलवाकर उनका पुनर्रुद्धार किया जाएगा। मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना शुरू कराई जाएगी और हर मंदिर के लिए पुजारी भी नियुक्त किया जाएगा। मंदिरों को पूरी तरह कब्जामुक्त किया जाएगा, मंदिरों के
अवशेष पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मंदिरों से मूर्तियां कहां गई, इसकी जांच की जाएगी ।
महापौर बोली- मंदिर खाली करना पड़ेगा
भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पहुंची महापौर ने सुनार वाली गली में मंदिरों का निरीक्षण किया। यहां कई मंदिरों में पूरी तरह से अवैध कब्जे कर निर्माण कर लिया गया। महापौर ने उन सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिरों को खाली करना पड़ेगा।