*मीडिया अपडेट-बिधनू थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना का मामला*
आज दिनाँक 21/12/24 को समय करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि बाइक नम्बर UP78CF5164 का चालक बिधनू झाल के पास मोड़ होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नहर के किनारे गिर गई जिसमें मौके पर जाकर देखा गया कि बाइक में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से बाइक चालक *राजेश राजपूत उर्फ लालवहादुर पुत्र शिवशंकर राजपूत उम्र करीब 40 बर्ष निवासी कुशलपुर थाना बिधनू कानपुर नगर उठ नही पाये ओर बाइक में दवे रहने के कारण उनकी मोके पर मृत्यू हो गई है जिनको सीएचसी बिधनू भेजा गया है जहाँ डॉक्टर परीक्षण के बाद अग्रिम बिधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी*