*मीडिया अपडेट- बिठूर थाना क्षेत्र के गंगा बैराज मंधना हाइवे पर ट्रकों में मिले मवेशी के सम्बन्ध में*
दिनांक 20/12/2024 को देर रात में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं एवं पीआरवी 428 की सूचना के आधार पर यश कोठारी चौराहा के आगे मंधना रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक गाड़ी नंबर RJ11GA6122 को इस संदेह के आधार पर पकड़े कि उक्त ट्रक पर गोवंश लदे हुए हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिठूर द्वारा मय हमराहियान फोर्स के मौके पर जाकर पकड़े गए ट्रक को चेक किया गया, चेक करने पर पाया गया कि *उक्त ट्रक पर भैंस के पड़वे पाए गए, कोई भी गोवंश बरामद नही हुआ। ट्रक चालक एवं उसके दो साथियों द्वारा उक्त भैंस के पड़वो/ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था। जिसके कारण मौके से पकड़े गए ट्रक चालक व उसके दो साथियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अंतर्गत विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मौके से बरामद भैंस के पड़वे आदि के डिस्पोजल के संबंध में पशु चिकित्सक को जरिए दूरभाष सूचित करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।*