जिलाधिकारी अपडेट 20 दिसंबर 2024 कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

समीक्षा बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत, जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 79.00 प्रतिशत तथा नगरीय क्षेत्र में 64.00 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित किया जा चुका है। जिन्हें खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराये जाने हेतु नगरीय क्षेत्र में 702 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 681 कुल 1383 उचित दर की दुकानें संचालित हैं।

जिनके सापेक्ष 63148 अन्त्योदय राशनकार्ड एवं 731391 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड वर्तमान में प्रचलन में हैं। जिन पर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार माह दिसम्बर 2024 में प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक को 17 कि0ग्रा0 गेहूँ एवं 18 कि0ग्रा0 चावल के निःशुल्क वितरण के साथ माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2024 के सापेक्ष प्रतिमाह 01 किग्रा0 की दर से कुल 03 किग्रा0 चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति कि0ग्रा0 की दर से कुल 54 रुपये में किया जा रहा है तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2.30 कि0ग्रा0 गेहूँ एवं 2.70 कि0ग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई की जनपद में निलम्बित चल रही उचित दर दुकाने कितनी है इस पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद कानपुर नगर में 01 उचित दर दुकान निलम्बित चल रही है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि निलम्बित दुकान को निलम्बित न करते हुए, चार्ज शीट देकर स्पष्टीकरण मांगा जाये, स्पष्टीकरण से संस्तुष्ट होने की दशा में कोई कार्यवाही न की जाये किन्तु असंतुष्ट होने की दशा में सम्बन्धित उचित दर दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा ई-वेइंग मशीन के संचालन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में ई-पाॅस मशीन को ई-वेईंग मशीन (इलेक्ट्राॅनिक कांटा) से कनेक्ट करके खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आधार सीडिंग की समीक्षा की यह पाया कि अधिकतर खाद्य क्षेत्र द्वारा 100 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को उनके खाद्य क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकतम आवंटन वाली 02 उचित दर दुकानों की जांच तथा पूर्ति निरीक्षकों को उनके खाद्य क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकतम आवंटन वाली 05 उचित दर दुकानों की जांच करते हुए, घटतौली एवं अपात्र कार्डधारकों द्वारा लिये जा रहे खाद्यान्न के सम्बन्ध में जांच कर आख्या जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात उन्होंने जनपद में प्रचलित पेट्रोल पंप व गैस एजेन्सियों की समीक्षा के दौरान गैस एजेन्सियों की संख्या जनपद में मात्र 86 होने पर असंतोष वयक्त करते हुए, गैस एजेन्सियों के द्वारा किये जा रहे वितरण कार्य की जांच हेतु निर्देश दिये । जिलाधिकारी द्वारा अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप की समीक्षा के दौरान सभी अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप के निर्माण की गुणवत्ता की जांच किए जाने के निर्देश दिए ।

 

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि वर्ष 2023-24 की अवशेष अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा वर्ष 2024-25 की अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप हेतु भूमि चिन्हांकन हेतु समस्त उपजिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाये।

बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश कुमार समेत अन्य समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *