आज 17 दिसंबर
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कल दिनांक 18 दिसंबर को कानपुर उत्तर जिले के सभी मंडलों में होने वाली मंडल अध्यक्षों की नामांकन प्रकिया के लिए नामांकन पत्र व संबंधित किट तयार करवाई और उनका वितरण किया।इसमें प्रमुख रूप से आनंद मिश्रा , आशा पाल, रोहित साहू, यश वर्मा ,सुनीता गौड़, सचिन गौड़ ने सहयोग किया।जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा।ने बताया कि कल दिनांक 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सभी मंडलों में नामांकन प्रक्रिया होगी सभी चुनाव स्थलों और चुनाव अधिकारियों।का चयन कर लिया गया ।मंडल अध्यक्ष के नामांकन के लिए दो प्रस्तावकों।की आवश्यकता होगी और सभी नामांकन कराने वालो को अपने आधार की फोटो कॉपी और ओरिजनल लाना आवश्यक होगा।