अभियुक्तगण गिरफ्तार शुदा
कानपुर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी महोदय कानपुर नगर व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में 30नि0 धीरज कुमार चौकी प्रभारी श्यामनगर मय हमराह उ0नि0 संदीप कुमार, का0 1874 मोहित कुमार व जेब्रा मोबाईल ड्यूटी पर मौजूद हे0का0 738 उमेश कुमार व का0 5394 अरूण विशन के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन छप्पन भोग चौराहे पर चैकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब दो लड़के ओम स्वीट्स के सामने निहूरा जाने वाले रास्ते पर मोटरसाईकिल से जा रहे हैं जो आस-पास फोन छीनने की घटना को अंजाम देते हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम व पता मेहराज उर्फ मुन्ना पुत्र आसिफ अली नि0 17 U ब्लॉक मछरिया थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष, . हमजा पुत्र मो० शकील नि0 130/289 अजीतगंज थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्म्र 19 वर्ष 2 गिरफ्तारी किया गया!