कानपुर

 

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की मासिक बैठक

 

पीडीए मिशन 78 वार्डों में बढ़ती गंदगी सड़कों में गड्ढो के कारण दुर्घटनाओं से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर संपर्क अभियान चला कर मलिन बस्तियों के द्वार जाएगी

 

भाजपा सरकार असंतुलन बयानों को देखकर आपसी दूरी बनाने में जुटी हुई है

 

पीडीए मिशन संस्कार संतुलन सद्भाव को महत्व देकर लोकतंत्र को मजबूत करेगी-हाजी फजल महमूद

 

कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों विधानसभा अध्यक्षों फ्रंटल अध्यक्षो प्रकोष्ठ के अध्यक्षों 78 वार्डों के वार्ड अध्यक्षों पीडीए मिशन की युवा टीम के सदस्यों छात्र नेताओं अधिवक्ताओं की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय में हुई।

 

मासिक बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गढ़ तथा पीडीए मिशन की युवा टीम के 78 वार्डों में बढती गंदगी सड़कों पर गड्ढों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में हो रहे हादसों से जनता में बढ़ती नाराजगी को लेकर पीडीए मिशन मलिन बस्तियों के निवासियों के द्वार जाएगी जहां बुखार टीवी और अन्य रोगों से जनता पीड़ित है तथा पीने का पानी में बढती अशुद्धता के कारण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन भाजपा की नगर निगम मेयर को जनता की दिक्कतों से कोई मतलब न होकर केवल धर्म के नाम पर सौहार्द से दूरी बनाकर जनता के हितों पर चोट कर रही है जिसे सपा ने गंभीरता से लेकर जन जन द्वार पीडीए चला है जनता के द्वार जाकर स्थिति का.आकंलन कराकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव को रिपोर्ट भेजेगी।सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सवा 4 लाख से ज्यादा लोग हाउस टैक्स नगर निगम को अदा करते हैं जहां करोड़ों की आय हो रही है लेकिन जनता के हितों पर खर्च न करके शहर की व्यवस्था को बर्बाद कर रही है।सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज की बैठक इस बात की निंदा करती है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही और सपा अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव को संभल जाने से रोक कर संविधान को कमजोर करने की साजिश भाजपा रच रही है लेकिन सपा सरकार संतुलन सद्भाव को महत्व देकर परिवर्तन का संदेश देगी।सपा महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ने कहा कि सपा पीडीए मिशन महानगर की पांचो विधानसभा क्षेत्र के 342 मतदान केद्रों के बीच जाकर उनके सुख-दुख में भागीदार बनकर अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने का अभियान जारी रखेगी।सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने कहा कि बढती महंगाई से जनता त्रस्त है दूसरी और निर्माण कर्मचारियों को बेरोजगारी का शिकार होना पड़ रहा है दूसरी ओर सरकार निजीकरण के द्वारा सरकार रोजगार छीन रही है सपा इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन जारी रखेगी।मासिक बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू फैसल महमूद नंदलाल जयसवाल आनंद शुक्ला सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर साहेबे आलम सोनू हाजी एहसान खान फखरे आलम अंसारी अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे शादाब आलम अरमान खान मुमताज मंसूरी आसिफ कादरी संजय निषाद राजेंद्र जयसवाल रेखा यादव उमा देवी महिमा शर्मा राजेंद्र सोनकर शादाब खान सुनील यादव राजकुमार सागर सौरभ सिंह मोहतशिम हलीम पप्पी युसूफ मुकेश दीक्षित सूर्यांश जस्वेन्द्र प्रताप निषाद मुन्ने खा हरभजन यादव महेश यादव सलमान शेख मंसूरी राजेंद्र सोनकर हेमंत गुप्ता राजू पहलवान अंसारी गोपाल ठाकुर आनंद साहू मुन्ने खां कादिर खान चंदी गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *