कानपुर
थाना नौबस्ता क्षेत्रान्तर्गत श्री आर.के. विद्यालय मेंमिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत कानपुर पुलिस और एण्टीरोमियो टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता श्री संतोष कुमार सिंह, महिला उ0नि0 पूनम यादव ने छात्राओं को 112 हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी व महक सविता द्वारा (कराटे) सेल्फ डिफ़ेन्स के हुनर सिखाये गए। एण्टी रोमियो टीम की महिला कॉन्सटेबल अफसाना बानो ने छात्राओं को वुमेन पावरलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जानकारी दी।