कानपुर ब्रेकिंग
नशे में धुत होकर ढाबे में खाना खाने आए व्यक्ति ने महिला के साथ बदतमीजी कर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया।पीड़ित महिला ने बताया कि पूर्व 1 महीने पहले मेरे ढाबे में एक अज्ञात व्यक्ति खाना खाने आया खाना देते समय मेरा हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगा।
पीड़ित महिला के पति राघवेंद्र ने इस बात का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति मारपीट करने लगा।
पीड़ित महिला बताया कि दिनांक 4.12.2024 को समय 5 बजे के लगभग मैं अपने ढाबे में खाना बना रही थी।उक्त व्यक्ति ने पीछे से आकर मेरे सर पर पत्थर मार दिया जिससे मेरा सर फट गया और मैं बेहोश हो गई।जिसकी शिकायत मैंने चौकी इंडस्ट्रियल एरिया में की तो प्रशासन द्वारा मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई।पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस द्वारा उल्टा ही मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।पीड़ित महिला ने पुलिसकर्मी के ऊपर पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया हैं।पीड़ित महिला को दबंग व्यक्ति द्वारा कई बार जान से करने का प्रयास किया गया।पीड़ित महिला विराट ढाबा में दूसरों का पेट भर कर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं।पीड़ित महिला दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गयी हैं।पूरा मामला थाना पनकी के अंतर्गत चौकी इंडस्ट्रियल एरिया का हैं।