कानपुर देहात

 

कार ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, दो की मौत 13 लोग घायल, झारखंड से हरियाणा जा रहे थे

 

कानपुर देहात । नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और ट्रैक्टर में लगभग 15 लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की मौत हो गई। वहीं 13 लोग का इलाज जारी है।मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या स्थित नेशनल हाईवे-2 का है। जहां पर झारखंड से हरियाणा जा रही कार के ड्राइवर को झपकी आने से ओवरब्रिज पर नेशनल हाईवे की सफाई करने वाले मजदूरों को काम पर लेकर जा रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर में बैठे हुए मजदूर उछलकर रोड पर जाकर गिरे यहीं गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए। कार सवार सुधीर सिंह अपने बड़े भाई रंजीत सिंह, ललित सिंह, पूर्वी, दक्ष सिंह, ईशान सिंह कुल आठ लोग थे जो कि झारखंड से बाय कानपुर औरैया इटावा होती हुई हरियाणा की तरफ जा रहे थे। वहीं सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या फ्लाईओवर पर नेशनल हाईवे पर सफाई करने का काम करते हैं। जो की ट्रैक्टर में सारे मजदूर औरैया के शेखपुरा गांव के बताए जा रहे हैं। जो की नेशनल में मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। वहीं इस पूरी घटना में लगभग 15 लोग घायल बताए गए है।जिसमें से दो मजदूर छोटे लाल पुत्र सटकू निवासी शेखपुरा थाना औरैया। वहीं सुरेंद्र कुमार पुत्र मूलचंद निवासी शेखपुरा थाना औरैया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनके साथ काम करने वाले मजदूर राम बहादुर सिंह पुत्र चिरौजी लाल श्याम बाबू पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मा दीन निवासी शेखपुरा औरैया, राकेश कुमार औरैया, रामप्रसाद पुत्र सीताराम औरैया, चरण सिंह आदि लगभग सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों सहित कार सवार सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया।वहीं पर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट की वजह से वाहनों का जमावड़ा भी लग गया था। जिसे तत्काल पुलिस ने खुलवाकर के रोड क्लियर कर दिया। गंभीर स्थिति देखते हुए कार सवार चार लोग और दो मजदूरों को जिला अस्पताल मौजूद शिक्षकों द्वारा रेफर कर दिया। वहीं समस्त घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में इलाज जारी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *