पांचवा इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो फ्रेंडशिप में कानपुर के छात्र छात्रों ने मारी बाजी
कानपुर, बच्चे मन के सच्चे सारी दुनिया की आंख के तारे खेल की जगत में कानपुर के छात्र-छात्राओं का भी कोई जो नहीं वैसे कानपुर वाले जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़कर आते हैं इसी संदर्भ में पांचवा इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता राम सिंह इंटर कॉलेज बाराबंकी जिला में संपन्न हुई जिसमें कानपुर के ताइक्वांडो छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा से कानपुर से अग्रिम त्रिपाठी सब जूनियर 40 किलोग्राम अपने सामने वाले वजन छात्र के साथ ताइक्वांडो खेल में गोल्ड पदक प्राप्त किया गौरव तिवारी वरिष्ठ 70 किलोग्राम वजन के छात्र के साथ गोल्ड पदक हासिल किया,बालिका वर्ग वरिष्ठ 40 प्रोग्राम के साथ खेल में कंचन तिवारी ने कानपुर का नाम रोशन किया! इन सभी लोगों का निरुपमा गुप्ता युगान्तर सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन
की निर्देशिका ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑफिशल मदन लाल मिश्रा कोच शुभांगी गुप्ता निरुपमा गुप्ता आदि लोग रहे।