आज गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पनकी पड़ाव स्थित, हाईवे पर, अपनी विधानसभा में प्रवेश करने के लिए, आम नागरिकों को,60 लाख रुपये से सुंदर चौराहा बनाकर एवं पाम ट्री, ग्रेनाइट लगाकर एवं लाल पत्थर लगाकर बेहतरीन एंट्री मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पूजन कर कार्य को प्रारंभ कराया। विधायक जी ने आम जनता को मौके पर कहा कि यह एंट्री मार्ग जाजमऊ की कानपुर में एंट्री मार्ग से बेहतरीन होगा।और यह बेहतरीन करने की दिशा में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उदाहरण, आम जनता को देखने को मिलेगा। कानपुर में,दिल्ली हावड़ा हाईवे से प्रवेश का यह अद्वितीय खूबसूरत प्रवेश मार्ग होगा, जहां पर एक तरफ कानपुर की झलकियां भी होगी तो दूसरी तरफ किनारे स्थित तालाब का सौंदर्य करण भी कराया जाएगा। और अगले ही चरण में, हाईवे से पनकी पड़ाव की तरफ चलते समय विधानसभा प्रारंभ होते ही, इस पर एक भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा जो किसी महापुरुष के नाम पर नामित किया जाएगा। इस मार्ग से कानपुर के अंदर प्रवेश करने वाले तथा जीटी रोड से दिल्ली की ओर जाने वालों के लिए भी तथा रक्षा के प्रतिष्ठानों और शहर के बीचो-बीच अन्य बाजारों प्रशासनिक भवनों तथा प्रमुख अस्पतालों के लिए भी सुगम मार्ग आम जनता को प्राप्त होगा।

विधायक जी ने बताया कि यह प्रेरणा मुझे निवर्तमान महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी ने दी थी। उन्हीं को समर्पित यह एंट्री स्थल होगा।जिससे आम जनता, गोविंद नगर विधानसभा में प्रवेश करते समय, अपने को गौरान्वित अनुभव करें।

उक्त भूमि पूजन शिलान्यास के अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ अधिकारियों में श्री मयंक यादव सहायक अभियंता एवं महिपाल सिंह उद्यान अधीक्षक एवं दीपक सिंह एवं पार्षद आरती त्रिपाठी एवं पार्षद जीतू वाजपेई एवं प्रशांत पाल एवं पवन सविता एवं मनीष बाजपेई एवं सीटू चंदेल एवं दिनेश बाजपेई एवं अरविंद गुप्ता तथा सोनू एवं विनोद शुक्ला एवं आलोक तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *