कानपुर नगर
कटिया से बिजली चोरी का रहमानी मार्केट,तलाक महल में सिलसिला जारी
कानपुर थाना कर्नलगंज कानपुर नगर क्षेत्र में तलाक महल की रहमानी मार्केट है इस मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मोबाइल बनाने व बेचने का कार्य होता है इस मार्केट के अंदर 80 से 70 दुकाने है व मार्केट के बाहर फुटपाथ पर लगभग 15 से 10 दुकाने है सूत्रों से मार्केट के अंदर के दुकानदारों से 15 से 10 हजार रु०हर माह व फुटपाथ पर लगी दुकानदारो से हर माह 7000 से ₹8000 हजार किराए के नाम पर मार्केट मालिक लड्डन वसूल कर रहे है। फुटपाथ पर लगाए द्वारा बिजली कर्मचारियों से मिलकर कटिया से बिजली की चोरी हो रही है,खुलेआम लाखों का चूना लगाया जा रहा है। सच्चाई की बात तो यह है तलाक महल रहमानी मार्केट के मालिक लड्डन की आय से अधिक चल अचल संपत्ति की निष्पक्ष जांच की जाए तो आय विभाग अधिकारियों के पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। हर माह व साल दुकानदारों से किराए के नाम पर इस लेन देन का कोई भी लेखा जोखा नही है। आय विभाग को हर साल लाखों की कर चोरी करके लाखो के राजस्व को चुना लगाया जा रहा है। कई वर्षों से यह सिलसिला जारी है मार्केट के बाहर फुटपाथ दुकानदारो द्वारा कटिया लगा कर खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है। खड़ी गाड़ियों से रोज जाम का भी सिलसिला जारी है। मार्केट के बाहर फुटपाथ के दुकानदारों के पास ना तो मीटर है ना ही बिजली विभाग से सरकारी कोई बिजली उपयोग करने का कनेक्शन है, किसने दे दिया कटिया से बिजली जलाने की अनुमति अब देखना है चैनल के माध्यम से बिजली चोरी व आय विभाग की कर चोरी व खड़ी गाड़ी से यातायात बंद के मामले में कानपुर नगर के यह तीनों विभागों के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हैं या नहीं.