*कानपुर नगर, दिनांक 30 नवम्बर, 2024*
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर जनपद में अवस्थित 213-सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 नवम्बर, 2024, दावे और आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 नवम्बर, 2024 से दिनांक 12 दिसम्बर 2024 तक, विशेष अभियान तिथियाँ दिनांक 30 नवम्बर व दिनांक 08 दिसम्बर, 2024, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी, 2025 है।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नये मतदाताओं हेतु प्रारूप-6, अपमार्जित के लिए प्रारूप-7, किसी प्रविष्टि में त्रुटि, पता बदलवाने एवं डुप्लीकेट वोटर कार्ड हेतु प्रारूप-8 का प्रयोग कर आनलाइन एवं आफलाइन आवेदन के माध्यम से उक्त फार्माे का उपयोग करे एवं परिवार तथा मुहल्ले में सभी पात्र मतदाताओं को अवगत कराने का कष्ट करें।
उन्होंने 213-सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नागरिको से आग्रह किया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये और उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें।
—————