कानपुर
अमरूद उत्पादक किसानों का प्रदूषण रूपी हवा से 50 फीसदी अमरूद की फसल चौपट शेष 50 फीसदी फसल बची सरकार द्वारा किसानों को आज तक राहत नहीं
डीएपी खाद्य न मिलने से गेहूं की बुआई पिछड रही यूरिया भी उपलब्ध नहीं है गेहूं का बीज 45 रुपए प्रति किलो में दर्शन नहीं सरकारी गोदामो में भी बीज का अभाव
पीडीए आकंलन समिति व किसानों का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को सौंपा
किसानों का धान सरकारी क्रय केद्रों पर खरीदा नहीं जा रहा किसानों को मजबूरी में ₹1900 प्रति कुंतल बेच रहे
कानपुर पीडीए मिशन समिति के सदस्यों ने अमरुद उत्पादक किसानों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को सौंप कर किसानों के हितों की रक्षा तथा उनके साथ खाद बीज की उपलब्धता न होने को लेकर समस्या हल करने की मांग की है।सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने ज्ञापन में दिए गए मुद्दे को लेकर बताया कि अमरुद उत्पादक किसानों का प्रदूषण रूपी हवा से 50 फीसदी अमरूद की फसल चौपट हो गई है पहली बार शेष 50 फीसदी अमरूद के फूल पर कीटनाशक छिड़काव करके अमरुद को बचाया है लेकिन भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी करके कोई मदद नहीं कर रही जिससे ग्राम शिवदीन पुरवा भारत पुरवा चिरान ईश्वरीगंज प्रतापपुर हृदयपुर पिपरिया दुर्गापुरवा बनिया पुरवा भोपाल पुरवा लक्ष्मण पुरवा गिल्ली पुरवा मक्का पुरवा भगवान दीन का पूरवा लोधवा खेड़ा रामपुर चैनपुरवा मंगल पुरवा देवनी पूरवा धारम खेड़ा पहाड़ीपुर नत्था पुरवा रमेल हींगूपुर सहित काफी ग्रामों में नुकसान हुआ है।
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि ज्ञापन में बताया कि उपरोक्त गांव में भिंडी बैगन लुबिया सेम मूली गाजर लौकी कद्दू तरोई गोभी हरी धनिया की फसल सावन भादो माह में बर्बाद हो गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने कोई राहत नहीं दी।सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम बिल्हौर अरौल उत्तरी पूरा डुडवा जमौली बीबीपुर सैबसु सहामपुर मकनपुर रहीमपुर विशधन अकबरपुर सेंग बेदीपुर चौविगही बकोठी घाटमपुर महाराजपुर नरवल महारापुर साढ गोपालपुर में डीएपी खाद व गेहूं का बीज किसानों को नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से गेहूं की बुवाई टाइम से नहीं हो पा रही हैंंऔर दूसरी ओर गेहूं का बीज 45 से 60 रुपए किलो एवं डीएपी की कमी गेहूं उत्पादन पर असर का संकेत दे रहा है।सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि ज्ञापन ने कहा गया कि किसानों का धान सरकारी क्रय केद्रों पर खरीद नहीं जा रहा है इसकी वजह से 1900 रुपए प्रति कुंतल किसान धान बेचने के लिए बाजार में मजबूर है जबकि सरकारी केद्रों पर 2300 रुपए कुंतल का भाव सरकार ने निर्धारित किया है ज्ञापन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव से मांग की गई कि किसानों के हितों की रक्षा करके उनके नुकसान को राहत देकर डीएपी एवं बीज उपलब्ध कराया जाए।
प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,हाजी अयूब आलम,नंदलाल जयसवाल, आंनद शुक्ला,साहेबे आलम सोनू,महेन्द्र सिह बडे ठाकुर, फखरे आलम अंसारी, सत्य नारायण गहरवार, परमवीर सिंह गंभीर,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,मुमताज मंसूरी,सुलेखा यादव,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,दीपक खोटे,शादाब आलम, नवीन जय,रमेश यादव,के के मिश्रा,दिनेश विश्वकर्मा, जमालुद्दीन जुनैदी,इम्तियाज मदनी,राजेंद्र सोनकर,सलमान हाशमी,राजेंद्र जयसवाल,इशरत इराकी आदि लोग मौजूद रहे।