कानपुर
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने अपने सहकर्मी समेत कुल आठ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है पीड़िता जलकल विभाग में कार्यरत है जिसने कार्यालय में कार्यरत एक युवक समेत आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में तहरीर दी थी इस मामले में आरोप है कि पीड़िता की कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय से गुहार लगाई ।जिस पर सुनवाई के साथ ही कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है इस मुकदमे में चार नाम ज़द व चार अज्ञात आरोपी है वहीं पूरे मामले में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले में पीड़िता और आरोपी दोनों ही जलकल विभाग में कार्यरत है न्यायालय से मिले आदेश के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस इस पूरे मामले में हर बिंदु पर जांच कर कार्रवाई करेगी।