कानपुर

 

भारतीय किसान यूनियन और एसकेएम ने कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भारत के राष्ट्रपती के नाम सौंपा ज्ञापन, किसानों की दुर्दशा की तरफ दिलाया ध्यान

 

कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और एसकेएम ने संयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए भारत के किसानों की दुर्दशा की तरफ राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग करी है कि उनको समय से डीएपी खाद और बिजली उपलब्ध करवाई जाए ।

सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2+50 प्रतिशत पर एमएसपी तय की जानी चाहिए ।

कानपुर जिलाध्यक्ष राधे श्याम मौर्या ने बताया कि किसानों को बिजली की आपूर्ति केवल कागजों पर हो रही है सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी न मिल पाने से फसलें बर्बाद हो रहीं है । संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की तरह कृषि श्रमिकों के लिए भी न्यूनतम वेतन तय किया जाना चाहिए, साथ ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली की भी व्यवस्था की जाना आवश्यक है ।

जिलाधिकारी कानपुर नगर की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी रिंकी जायसवाल ने ज्ञापन लेते हुए किसानों की बात को राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *