सखी केंद्र द्वारा ‘संग चले बदलाव की ओर’: 16 डेज ऑफ एक्टिविज्म अभियान
सखी केंद्र इस वर्ष “संग चले बदलाव की ओर” थीम के साथ 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक “16 डेज ऑफ एक्टिविज्म” अभियान का आयोजन कर रहा है। यह अभियान जेंडर समानता और सामाजिक बदलाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस 16-दिवसीय अभियान में विभिन्न कॉलेजों, संस्थानों, और समुदायों के युवाओं और छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
अभियान के तहत कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें प्रतिभागी जेंडर समानता और बदलाव के लिए अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित कर सकते हैं।पेंटिंग प्रतियोगिता: जेंडर समानता के संदेश को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर।शॉर्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्री प्रतियोगिता: डेढ़ से दो मिनट की फिल्मों में बदलाव की प्रेरणादायक कहानियां दिखाना।लेखन और कविता प्रतियोगिता: जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन पर रचनात्मक और प्रेरणादायक अभिव्यक्तियां। डिजिटल कैंपेन प्रतियोगिता: सोशल मीडिया के माध्यम से लैंगिक समानता को बढ़ावा देना।स्टोरी टेलिंग और आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता: समाज में बदलाव लाने वाले अनूठे विचार और व्यक्तिगत अनुभव साझा करना।सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही, सहभागिता करने वाले संस्थानों को विशेष प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।इस महाअभियान का उद्देश्य युवाओं को जेंडर समानता की दिशा में प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस अभियान के जरिए सखी केंद्र यह संदेश देना चाहता है कि हर व्यक्ति अपने प्रयासों से समानता और न्याय के पथ पर एक महत्वपूर्ण बदलाव का हिस्सा बन सकता है।सखी केंद्र ने आह्वान किया हैं कि
सभी संस्थान, युवा, और समुदाय इस अभियान का हिस्सा बनें और जेंडर समानता की दिशा में सखी केंद्र के प्रयासों को सफल बनाने में सहयोग करें।