*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप का उल्लेख*
कानपुर, 24 नवंबर 2024:
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड में कानपुर शहर के ‘कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप’ की सराहना की। उन्होंने इस समूह द्वारा गंगा के घाटों और शहर के अन्य क्षेत्रों से कचरा उठाने और उसे पुनः उपयोग में लाने के प्रयासों को एक अनुकरणीय पहल बताया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि यह समूह रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फैले प्लास्टिक व कचरे को इकट्ठा करता है। इस ग्रुप की शुरुआत कुछ दोस्तों ने मिलकर की थी, जो अब एक जन भागीदारी अभियान का रूप ले चुका है। धीरे-धीरे शहर के अनेक नागरिक इससे जुड़ गए और इसे एक व्यापक अभियान बना दिया।
*पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अनूठा प्रयास*
कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप के सदस्य अब दुकानों और घरों से भी कचरा एकत्र करते हैं और इसे प्लांट में भेजकर ट्री गार्ड तैयार करते हैं। इन ट्री गार्ड का उपयोग पौधों की सुरक्षा के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री ने इस कार्य को पर्यावरण के संरक्षण और स्वच्छता के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रधानमंत्री द्वारा इस समूह की चर्चा किए जाने के बाद भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष *प्रकाश पाल* सांसद *रमेश अवस्थी* जिला अध्यक्ष *दीपू पांडे शिवराम सिंह दिनेश* *कुशवाहा* मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक *अनूप अवस्थी* आदि दर्जनों नेताओं ने प्लॉगर्स ग्रुप की हेड *डॉ. संजीविनी शर्मा* को फोन कर उनके प्रयासों की प्रशंसा की और बधाई दी।
*डॉ. संजीविनी शर्मा ने दी प्रतिक्रिया*
डॉ. संजीविनी शर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानपुर और उनके समूह के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “यह हमारे समूह के सदस्यों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि हमें इस स्तर पर पहचान मिली है। यह हमें और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।”
कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप का यह अभियान समाज में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है। प्रधानमंत्री की सराहना के बाद इस पहल को और अधिक प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया है कि आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 208845 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया है कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कानपुर के प्लागर्स ग्रुप का अपने संबोधन में चर्चा करना निश्चित तौर पर कानपुर की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है कल भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि(सांसद विधायक) इस ग्रुप के सदस्यों का क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में सम्मान करेंगे ।