कानपुर से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हरा दिया है। सुबह से कुछ राउंड के बाद ही नसीम सोलंकी लगातार बढत बनाए रहीं। सपा की नसीम सोलंकी 8629 से जीत गई हैं।नसीम सोलंकी को कुल 69666 वोट और भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। बातचीत में उन्होंने हार की वजह भीतरघात बताया। कहा- हिंदू वोट अगर न बंटता तो हमारी जीत होती।इस सीट पर कुल 49.06% मतदान हुआ है, जो पिछले 12 साल में सबसे कम है। 14 टेबल में EVM के वोटों की गिनती होगी, जबकि पोस्टल बैलेट और सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती के लिए दो-दो टेबल लगाई गई थी।कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजी है। इसमें कहा गया- हमें सूचना मिली है कि आप भारी संख्या में अपने समर्थकों को मतगणना स्थल पर बुला रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
2024-11-23