१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

 

 

 

कानपुर, आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली

आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में आंदोलन हेतु तैयारी बैठक राजकीय पॉलिटेक्निक सभागार में सम्पन्न हुई,जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ,शिक्षकों व पेन्शनर्स के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।बैठक का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया।पुरानी पेन्शन कर्मचारी शिक्षक के बुढ़ापे का सहारा है, जिसे सरकार को तत्काल बहाल कर देनी चाहिये।आठवाँ वेतन आयोग का गठन जो एक वर्ष पूर्व गठन हो जाना चाहिए था,लेकिन अभी तक गठन भी नहीं किया गया है।बैठक में रोडवेज विभाग के निजीकरण का भी पुरज़ोर विरोध किया गया।सरकार से यह माँग की गई कि निजीकरण बंद किया जाए।संविदा कर्मियों को राज्य सरकार की भाँति सुविधाएँ दी जाए,पंचायत सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बना उन्हें पदोन्नति दी जाए। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,चेयरमैन संघर्ष समिति साहब सरताज,सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,अमित पांडेय,अरशद हलीम,आलोक यादव,योगेन्द्र कुमार सिंह, डॉ.राम कुमार त्रिपाठी,एसएमजेड नकवी,दिलीप सैनी,विनोद दीक्षित, मनोज झाँ,सुखेन्द्र सिंह यादव,जितेन्द्र मिश्रा,अखिलेश द्विवेदी,विमल वर्मा,अटल पाल,बृजेश कटियार,ज्योत्सना सिंह,आशुतोष दीक्षित,सुरेश चंद्र,पारसनाथ,अजीत निगम,महेंद्र सिंह,आनन्द बाजपेयी,रामस्वरूप,श्रवण शुक्ला,आलोक कुमार,साजिद यूसुफ़,अनुज,सत्य प्रकाश,मोनिका श्रीवास्तव,विकास सिंह,अतुल राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *