पूर्व की भांति रखने की मांग पिछली कार्यकारिणी का निर्णय निरस्त हो

 

 

 

आज पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं के साथ बार एसोसिएशन अध्यक्ष महामंत्री की अनुपस्थिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शंकर रावत को कोषाध्यक्ष राम नवल कुशवाहा संयुक्त मंत्रीगण पंकज दीक्षित आकाश तिवारी की उपस्थिति में बार एसोसिएशन हाल में सैकड़ों अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त प्रतिवेदन देकर पुरानी कार्यकारिणी द्वारा बढ़ाई गई सदस्यता शुल्क व आजीवन शुल्क को पूर्व की भांति रखने की मांग की।इस अवसर पर रवीन्द्र शर्मा ने कहा की बार एसोसिएशन गेट पर लगे पिछली कार्यकारिणी के पत्र दिनांक 25 सितंबर 2024 से ज्ञात हुआ है कि संस्था का मासिक सदस्यता शुल्क रु 25 प्रतिमाह से बढ़ाकर रु 40 करने के साथ आजीवन सदस्यता शुल्क रु 5000 को बढ़ाकर रु 11000 कर दिया गया है जिसका क्रियान्वन 1 सितंबर 2024 से किए जाने का पत्र संबंधित सॉफ्टवेयर कंपनी को भेजा गया है उक्त निर्णय संविधान की मंशा के खिलाफ है और इतना बड़ा नीतिगत फैसला बिना आमसभा की सहमति के चुनाव प्रक्रिया के मध्य लिया जाना आम सदस्यो के हित के विपरीत है। जिसकी हम निंदा करते है।प्रमुख रूप से अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ओमप्रकाश द्विवेदी संजीव कपूर अजय गुप्ता कुलदीप पांडे कमल मिश्रा सुभान सिद्दीकी प्रमोद मिश्रा दर्पण गुप्ता विनीत मिश्रा दीपक कुमार अनीता पांडे सनी कुमार के के यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *