पेंशन बढ़ोत्तरी के साथ राशिकरण कटौती को बन्द किये जाने को लेकर ज्ञापन दिया।
कानपुर, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसो० उ०प्र० के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज कानपुर नगर के पेंशनरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष बी०एल० गुलाबिया के नेतृत्व में किया प्रदर्शन के दौरान गुलाबिया ने बताया कि सरकार राशिकरण की कटौती 15 वर्षों तक पेशनर्स से करती है जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सरकार ने 10 वर्ष 11 माह के बाद कटौती को बंद कर दिया है तथा मा० उच्च न्यायालय ने भी पेंशनर्स की मांग को स्वीकार कर 10 वर्ष 11 माह के बाद कटौती को स्थगित किये जाने के स्पष्ट आदेश को जारी किया है लेकिन सरकार आदेश जारी न करके तमाम पेंशनर्स को न्यायालय में जाने को विवश कर रही है। सरकार 20 वर्षों के बाद पेंशनर्स को 20 प्रतिशत पेंशन बढ़ोत्तरी करती है जबकि इस दौरान 70 प्रतिशत पेंशनर्स स्वर्ग सिधार जाते हैं और वे पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं ऐसी स्थिति में प्रत्येक 5 वर्ष में कमशः, 5, 10, 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पेंशन में किया जाना न्यायोचित है। प्रदर्शन में केन्द्रीय पेंशन फोरम के महामंत्री आन्नद अवस्थी ने बताया कि पेंशनरों की मांगों पर यदि तत्काल प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार विचार नहीं करती है तो आज के आंदोलन की तरह केन्द्रीय पेंशनर्स भी राज्य के पेंशनरों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने के लिए सदैव तैयार रहेंगें। प्रदर्शन में बी०एल० गुलाबिया आर०पी० श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा. कमल अग्रवाल, चन्द्रहास सिंह चौहान, सुनील कुमार शुक्ला, ताराचंद, कृष्ण बहादुर सिंह, रवीन्द्र कुमार मधुर,कुशवाहा, समेत सैकडो पेंशनर उपस्थित प्रतिष्ठा में,शिवकुमार, स्नेहलता लाल, राम रानी कटियार, विमला मिश्रा, कृष्णा द्विवेदी, राजेन्द्र द्विवेदी, बेचे लाल थे।,