किसान,व्यापारी और युवा के लिए मसीहा थे नेताजी : अभिमन्यु गुप्ता

 

 

कानपुर।आज सपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में परमपुरवा बस्ती में कमजोर वर्ग के बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री,बिस्किट और आम जन में मिष्ठान बांटकर मुलायम सिंह यादव  की जयंती मनाई गई।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की “रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पढ़ाई मुफ़्त हो” इस नारे को ज़मीन पर हक़ीक़त में उतारने वाले,प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों को 3/7 के काले कानून से छुटकारा दिलवाने वाले व रक्षा मंत्री रहते हुए देश के सैनिकों के सम्मान को बढ़ाने वाले सपा के संस्थापक,पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षा मंत्री  मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर पीडीए समाज के बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री,बिस्किट और मिष्ठान वितरण किया गया।अभिमन्यु ने कहा कि मा नेता जी के दिखाए नक्शे कदम पर चलते हुए  मा अखिलेश यादव जी प्रदेश के पीडीए समाज को मजबूत करने में लगे हैं।सभी ने नेताजी को भारत रत्न देने की मांग करी।नेताजी अमर रहें अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगे।अभिमन्यु गुप्ता,काले खान,साकिफ कुरैशी,विवेक श्रीवास्तव दीपू,ऋषिराज अग्रवाल,ओमप्रकाश गुप्ता,सरफराज अहमद आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *